सामान्य ज्ञान General Information ( महत्वपूर्ण जानकारी)

सामान्य ज्ञान ( General Information ) -

Some Important facts-



          दोस्तों में आज इस post में कुछ जानकारी देने का प्रयास कर रहा हूँ, आप इस जानकारी को ध्यान से पढे और ज्यादा लोगो तक पहुचाये ताकि मेरा ये post बनाने का मकसद सफल हो सके ।


1)  सवप्नो के अध्ययन को 'ओरियोलॉजी ' (Oneirology ) कहते है ।
2)  मनुष्य के सौंदर्य के अधययन को ' कैलोलजी '( Kalology ) कहते है ।
3)  शारीर में सबसे मजबूत तत्व दातो का ' एनामेल '( केल्शियम फास्फेट )होता है ।
4)  जीवन की उत्पत्ति के समय ऑक्सीजन नही था ।
5)  मनुष्य में लिंग निर्धारण पुरूस के क्रोमोसोम पर निर्भर करता है , न कि स्त्रियों के क्रोमोसोम पर ।
6)  सबसे तेज तांत्रिक आवेग 532 किलोमीटर/ घंटा होती है ।
7)  मनुष्य के फेफड़े का आंतरिक क्षेत्रफल 93 वर्ग मीटर होता है , जो शारीर के बाहा क्षेत्रफल का 40 गुना होता है ।
8)  शारीर के भीतर प्रति सेकेण्ड लगभग 150 लाख कोशिकाय नस्ट होती है ।
9)  स्त्री के गर्भासय का भर जिसने कभी संतान जन्म न दिया हो 50 ग्राम का होता है तथा संतान को जन्म देने के बाद स्त्री के गर्भासय का भर 100 ग्राम का हो जाता है ।
10)  गुर्दे का भर लगभग 140 ग्राम होता है ।
11) ह्रदय की रक्त पम्प करने की क्षमता 4.5 liter प्रति मिनट होती है ।
12)  छोटी आँत लगभग 7 मीटर लंबी होती है तथा उसका व्यास 2.5 से. मी. होता है ।
13) शारीर के भीतर रक्त परिभ्रमन (Blood circulation ) में लगभग 23 सेकेण्ड का समय लगता है ।
14)  पेनिसिलीन प्रतिजैविक पेनिसिलियम नामक कवक से प्राप्त किया जाता है ।



jankari hindi me by Chirag 15)  मनुष्य संसार का सबसे बुद्धिमान होमोनिड है ।
16)  एल्बाट्रस सबसE बड़ा समुद्री पक्षी है, जिसके पंख का फैलाव 10 - 12 फिट तक होता है ।
17)  प्लेसेंटा बनने के आरम्भ के समय  H. C. G. हार्मोन्स काफी मात्र में स्त्रावित होकर मूत्र में उत्सर्जित होने लगता है । इसी समय मूत्र की जाँच में इस हार्मोन्स की उपस्तिथि से गर्भासय की जाँच की जाती है ।
18)  बच्चे के ह्रदय की धड़कन वयस्क वयक्ति से ज्यादा होती है ।
19)  1 बार साँस नेले की क्रिया 5 से. में अर्थात 2 सेकेण्ड में निश्वसन ( Inspiration ) तथा 3 सेकेण्ड के उच्छ श्वसन ( Expiration ) में पूरी होती है । व इस समय 500 मिली हवा अंदर जाती है ।
20)  मनुष्य के सरीर में रुधीर प्रतिदिन लगभग 350 लीटर ऑक्सीजन  शारीर की कोशिकाओ तक पहुचता है । इसमें 97% ऑक्सीजन हिमोग्लोविन द्वारा ले जाया जाता है तथा शेस 3% भाग का संचरण रुधिर प्लाज्मा करता है ।
21)  सजरीर का सामान्य तापमन अगर 95० F से गिर जाये तो ऐसी स्थिति को हैपोथर्मिया कहते है ।
22)  महिलाओ एवम् बच्चों से संबंधित सामाजिक एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओ के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए राष्टीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन के अंतर्गत गाँवो में 1000 की जनसँख्या पर एक महिला सामाजिक कार्यकर्त्ता चुनी गई है, एक्रिडेंट सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट ( Accredited Social Health Activity - ASHA ) कहा जाता है ।
jankari hindi me India by Chirag
        दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसं आई हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे, ताकि सभी तक से जानकारी पहुचने का प्रयास सफल हो सके ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

UPSC Full Form In Hindi-यूपीएससी फुल फॉर्म हिन्दी में 2021

Ved kya hai or ved kitne prakar ke hote hai ///वेद क्या है और वेद कितने प्रकार के होते है///

jankarihindimeindia.com//Svami vivekanand ji ki kahani..