UPSC Full Form In Hindi-यूपीएससी फुल फॉर्म हिन्दी में 2021

 UPSC Full Form In Hindi-यूपीएससी फुल फॉर्म हिन्दी में 2021


UPSC Full Form In Hindi

 यदि आप भी  UPSC Full Form In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। हम इस पोस्ट में  UPSC Full Form In Hindi के अलावा यूपीएससी क्या होती है और हम UPSC exam Clear कर कर सकते है इसके बारे में जानेंगे।

आप IAS, IPS, IFS Ofiicer बनना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलेगी।

हम इस पोस्ट में निमनलिखित टॉपिक के बारे में बात करेंगे-

  1.  1) यूपीएससी क्या होती है, और यह हमसे क्या चाहती है?
  2. 2) यू पी एस सी के एग्जाम को हम कैसे दे सकते हैं?
  3. 3) कौन-कौन सी Post होती हैं?
  4. 4) UPSC Exams देने के लिए योग्यता क्या होती है?
  5. 5) हम IAS कैसे बन सकते हैं?
  6. 6) IAS की तैयारी हमें कब से शुरू करनी चाहिए?
  7. 7) कौन-कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?
  8. 8) क्या तैयारी के लिए कोचिंग जाना जरूरी है?
  9. 9) हिंदी में तैयारी करें इंग्लिश में?
  10. 10) कौन सा Newspaper पढ़ें?
  11. 11) कौन सी मैगजीन पढ़ें?
  12. 12) Current अफेयर्स की तैयारी कहां से करें?
  13. 13) Form कितने लोग Apply करते हैं? सिलेक्शन कितनो का होता है? कितने मार्क का होता है?
  14. 14) IAS की रैंक हासिल कैसे करें?
  15. 15) आईएएस की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?और कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
 आप UPSC Full Form In Hindi के बारे में जाने उससे पहले यूपीएससी के बारे में जान ले कि What is Upsc. तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है
  

UPSC क्या  है

यू पी एस सी का पूरा नाम Union public service commission (संघ लोक सेवा आयोग)हैं, जिस का संक्षिप्त नाम यूपीएससी है। UPSC हमारे देश की एक प्रतिष्ठित Agency/ संस्था है  जो प्रत्येेक वर्ष देश के अलग अलग राज्यो में ग्रेट A  और ग्रेट B की भर्ती के लिए Exams Conduct कराती है।



UPSC का एग्जाम हम कैसे दे सकते हैं:

UPSC प्रत्येक वर्ष अपनी official website पर  Notification जारी करती है, जिसमें अलग अलग राज्यो के लिए कुछ पोस्ट होती है, जिनके लिए UPSC की official website (www.upsc.gov.in) पर form fillup कर जमा करना पड़ता है, एक निश्चिित तारीख पर prelims Exams के लिए बुलााया जाता है, और प्री में चयनित विद्यार्थी को मेंस के लिए बुलाया जाता है।

UPSC Full Form In Hindi

UPSC का Exams patternUPSC अपने एग्जाम को दो चरणों में पूरा करते हैं

1- Prelims

2- Mains + Interview

UPSC Full Form In Hindi


आप इस इमेज की हेल्प से जान सकते हैं कि यूपीएससी का एग्जाम पैटर्न कैसा है कौन-कौन से पेपर कितने मार्क के होते हैं और हमें कितने एग्जाम देने होंगे

अगर आप UPSC का syllabus को download करना चाहते है तो  Click करे

UPSC Exams देने के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए: 

एग्जाम देने के लिए आपकी योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए

* आप भारत के नागरिक हो
* आपके पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त Univercity/Collage से कम से कम ग्रेजुएट की मार्कशीट/डिग्री होनी चाहिए
* आपकी उम्र 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए
* आपके पास आधारकार्ड होना चाहिए



कौन कौन सी Post होती है:  

साथियों अब आपके मन में मन में 1 सवाल आ रहा होोगा कि UPSC की परििक्षा में कौन कौन सी पोस्ट होती है। इसके जवाब में आपको बताना चाहूंगा की UPSC की इस Exams में कई बड़ी पोस्ट की Requirement होती है। प्राय ज्यादातर लोगो का सपना


IAS full form (Indian Administrative Service)  IPS(Indian Police Service)
IFS(Indian Foreign Service) 
                       Officer बनने का होता है परंतु यूपीएससी की नोटिफिकेशन में और कई पोस्ट भी होती हैं जिसे आप इस इमेज की सहायता से समझ सकते हैं


हम कैसे IAS Officer बन सकते हैं:

  • आईएएस की तैयारी करने से पहले कुछ बिन्दु पर विचार कर ले
  • आप आईएएस क्यों बनना चाहते है?
  •  आप आईएएस बनने के लिए क्या कर सकते है?
  • क्या आप इसकी तैयारी में लगने वाली मेहनत के लिए तैयार है?
  • क्या आप आईएएस की तैयारी के लिए समय निकाल सकत है?

       दोस्तो जब आपको इन सवालों का जबाव अपने आप से मिल जाए तब आप शुरू कर दीजिए अपने आईएएस के सफर पर चलना। 

UPSC Full Form In Hindi

 अब आपके मन में सवाल होगा कि

१) Books कौन सी पढ़नी चाहिए?
२) तैयारी हिंदी से करें या इंग्लिश में?
3) न्यूज़ पेपर कौन सा पढ़ें?
४) कौन सी मैगजीन पढ़ें?
५) Current affairs की तैयारी कहां से करें?
६)तैयारी के लिए कोचिंग करना जरूरी है क्या?

      तो चलिए जानते है आपके मन के सवाल का जवाब

 Books कौन कौन सी पढ़नी चाहिए

स सवाल का जवाब आपको नीचे दी गई link में जाकर मिलेगा। इस लिंक वाले पेज में आपको  पूरी books लिस्ट हिंंदी माध्यम और इंग्लिश मीडियम दोनों में मिल जाएंगी। 



तैयारी हिंदी मीडियम में करें या इंग्लिश मीडियम में
यह सवाल आम तौर पर सभी यूपीएससी के विद्यार्थी के मन में आता है। पर दोस्तो इस सवाल का जवाब आपके आप ही है आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में यूपीएससी का exams दे सकते है और सिविल सेवक बन सकते हैं।परंतु अब तब का जो Record सामने आया है उसमे English मीडियम के Students की संख्या ज्यादा है क्योंकि english मीडियम में Exams देने वाले बच्चो की संख्या मुख्य परीक्षा में ज्यादा होती है इसीलिए परिणाम English मीडियम वाले विद्यार्थी के पक्ष में जाता है  

Newspaper कौन सा पढ़ें: 

इस सवाल का सभी Toppers का एक ही जवाब है। सभी का कहना है कि यदि किसी भी विद्यार्थी को आईएएस का एग्जाम क्लियर करना है तो उसे न्यूज़ पेपर रीडिंग करना अनिवार्य है। सभी टॉपर्स ने कुछ न्यूज़ पेपर रिकमेंट किए हैं जो इस प्रकार है

  •   The Hindu Newspaer
  •   Indian Express Newspaper
  •   Business standard Newspaper
  • Times of India
   इन न्यूज़पेपर को हिंदी मीडियम एवं इंग्लिश मीडियम वालों दोनों को पढ़ना अनिवार्य है क्योंकि इसमें जो कंटेंट दिया जाता है वह ओर किसी माध्यम के न्यूज़पेपर में नहीं मिलता, इन न्यूज़पेपर की लैंग्वेज यूपीएससी के एग्जाम सिलेबस की मांग के हिसाब से होती है। 

इन न्यूज़पेपर में देश विदेश की उन सभी मुद्दों में बात होती है जो एक प्रशासनिक अधिकारी को जानना जरूरी होता है। ये न्यूज़पेपर यूपीएससी के एग्जाम की डिमांड के हिसाब से होते हैं।
   

यदि आप फ्री में प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें


English Language 

Hindi language 

>> Read करे प्रतिदिन दैनिक जागरण अखबार Click Link



कौन सी मैगजीन पढ़ें: 

इसके लिए सभी toppers ने न्यूज़पेपर को Recoment किया है पर यदि कुछ  studant मंथली मैगजीन को पढ़ना चाहते है। इसके लिए में टॉपर्स ने 

a) योजना का माशिक संकरण
b) कुरुक्षेत्र की मासिक मैगजीन
c) Vision IAS की मासिक मैगजीन
  को रिकमेंड किया है
यदि आप भी मासिक मैगजीन को पढ़ना चाहते है तो नीचे दी गई लिंक को क्लिक करे।

 योजना मासिक संस्करण:
 >>योजना मासिक मैगजीन हिंदी में 
 >>Yojana. मासिक मैगजीन English में





करंट अफेयर्स की तैयारी कहां से करें:  
आपके इस सवाल का जबाव भी न्यूज़ पेपर पढ़ना ही हैं। अब तक के सभी टॉपर्स का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए न्यूज़ पेपर ही 1 मात्र उपाय है जिससे रोज होने वाली खबरों से update रहा जा सकता है।

Toppers के हिसाब से हम प्रतिदिन न्यूज़ पेपर में Editorials जरुर पढ़ना चाहिए,इन Editorials में पर्यावरण,सामाजिक समस्या,Science & टेक्नोलॉजी और अन्य मुद्दों से जुड़ी जानकारी होती है जिसके रोज अध्ययून करने से हमारी सोच में विकास होता है।



UPSC Full Form In Hindi
Add caption

IAS की तैयारी कब से शुरू करे:
इस सवाल का जबाव है आज से ही।अपने जब यह फैसला लिया है कि मुझे IAS Officer बनना है तब से ही शुरू कर देना चाहिए आपको अपनी पढ़ाई।

UPSC Full Form In Hindi

IAS की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ें: 
इसका जबाव है आप जब तक आप पूरे दिन का जो आपने Goal बनाया है,जो आपने अपने आपको  लक्ष्य दिया है उसे पूरा करने तक अपनी पढ़ाई को बंद नहीं करना है।इसके लिए या तो 6 घंटे लगे या 18 घंटे आपको बस लगे रहना है।

UPSC Full Form In Hindi


 आज अपने इस पोस्ट में UPSC Full Form In Hindi के बारे में जाना है। आपको हमारी पोस्ट कैसे लगी हम comment बॉक्स में कमेंट करके  बताएं।

यदि आपका इस पोस्ट से जुड़े कोई भी Question है तो हमसे पूछ सकते है साथ है अपने विचार और सुझाव को भी हमारे साथ शेयर कर सकत है। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी। आपका दिन शुभ हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties )